Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : भारत बंद के समर्थन में बसपा, सड़क पर उतर करेगी प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपेंगे ज्ञापन

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 20 अगस्त 2024, मंगलवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : 21 अगस्त को होने जा रहे भारत बंद का बसपा प्रमुख मायावती की ओर से समर्थन किया गया है।  जिसमें बसपा के सभी कार्यकर्ता और नेता देशभर में भारत बंद आंदोलन में शामिल रहेंगे। बसपा के नेता और कार्यकर्ता करीब 35 साल के बाद सड़क पर उतरने जा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने सभी पदाधिकारियों को भारत बंद के समर्थन में बढ़चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के एससी - एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले का विरोध करेंगे। हमारी मांग है कि एससी - एसटी आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में डाली जाए।  बसपा के कार्यकर्ता और नेता भारत बंद में शिरकत करेंगे। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आरक्षण पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। 

बसपा के सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने कहा कि हमारी नेता बहन कुमारी मायावती ने एससी - एसटी के आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 21 अगस्त को भारत बंद आंदोलन के तहत जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे।