Subscribe Us

Header Ads

बांका, मुंगेर व भागलपुर में गंगा का पानी हनुमाना डैम से जोड़ते हुए नागी व नकटी डैम विस्तारीकरण करने की मांग

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 अगस्त 2024, बुधवार : भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह प्रभारी सह प्रवक्ता जमुई के गिद्धौर निवासी मनीष कुमार पांडेय ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के जनता दरबार में उनसे मिलकर बिहार सरकार द्वारा भागलपुर, मुंगेर और बाँका जिले मे पड़ने वाले हनुमाना डैम और खड़गपुर झील में गंगा का पानी भरकर सिंचाई की योजना की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सम्राट चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा प्रवक्ता मनीष पांडेय ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन देकर यह मांग भी किया कि बाँका जिले के हनुमाना डैम को अगर जमुई जिले के नकटी तथा नागी डैम से जोड़ दिया जाय तो गंगा जी का पानी हनुमाना डैम से ओवरफ्लो होने के बाद नकटी और नागी डैम में पहुंचकर लाखों किसान परिवारों की जिंदगी में खुशियां बिखेरने का काम करेगी तथा लाखों एकड जमीन के पटवन की समस्या सालों भर के लिए समाप्त हो जायेगी।चूकी बिहार सरकार ने नागी डैम को पहले ही पक्षी अभयारण्य घोषित कर रखा है तो जितना अधिक जल का भंडार रहेगा उतना ज्यादा प्रवासी पक्षियों का यहां आगमन होगा।

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस विषय पर गंभीरता से विचार करने और जमुई के किसानों के हित मे निर्णय लेने का आश्वासन दिया।