Supaul: पिपरा प्रखंड में भारी बारिश में करीब 12 किलोमीटर चली प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा

सुपौल/बिहार (Supaul/Bihar), 29 अगस्त 2024, गुरुवार : जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर सुपौल जिले में पदयात्रा कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होनें पिपरा प्रखंड में जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेता आकर आपसे कहेंगे की देश के लिए वोट करें, बिहार के विकास के नाम पर आपसे वोट मांगेंगे, कोई आपसे आपकी जाति के नाम पर वोट मांगेंगे पर  अगली बार आप स्वार्थी होकर वोट दीजिएगा। अपने बच्चों के लिए वोट दीजिएगा, अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनिए। बिहार की जनता को अपने वोट की ताकत का अंदाजा नहीं है।

प्रशांत ने कहा कि आपके ही वोट की ताकत है कि एक चाय बेचने वाले मोदी जी को आपने देश का प्रधानमंत्री बना दिया, भैंस चराने वाले लालू जी और वैद्य के बेटे नीतीश कुमार दोनों को आपने तीस वर्षो से बिहार का राजा बनाया हुआ है। इसलिए याद रखिएगा  आपके वोट में इतना ताकत है कि आपका बच्चा भी अनपढ़ और बेरोजगार नहीं रहेगा। किसी नेता के बेटे को राजा बनाने के लिए वोट मत दीजियेगा, अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजियेगा।

 उन्होंने अंत में यह भी बताया कि वह अगले एक महीने सुपौल जिले की विभिन प्रखंडो और गाँवो का दौरा करेंगे और जनता से उनकी समस्याओं पर संवाद करेंगे।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पिपरा प्रखंड के माही चंदा से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और निर्मली, हटवरिया, लौर्ध, विशनपुर, हरदी पश्चिम आदि जगहों पर जन सभा को सम्भोदित करते हुए रात्रि विश्राम के लिए राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा क्रिकेट ग्राउंड में बने जन सुराज कैंप पहुचें। जहां उन्होनें स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया। कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। 

प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखने को मिली।
और नया पुराने