Subscribe Us

Header Ads

स्तनपान सप्ताह : ब्रेस्टमिल्क कलर को लेकर अहम बात जिसे हर नई मां को रखना चाहिए खास ख्याल

नई दिल्ली, 10 अगस्त। ब्रेस्टमिल्क के रंग से जुड़ी कई भ्रांतियां हैं, कई मिथक है। अफवाहों के चक्कर में कई बार मांए तनावग्रस्त हो जाती हैं। चिकित्सकों के मुताबिक ब्रेस्टमिल्क को लेकर परेशान नही होना चाहिए बल्कि इसके बारे में सटीक जानकारी ही मांओं का तनाव कम कर सकती है। तो आज बात ब्रेस्टमिल्क कलर की।

आमतौर पर ब्रेस्‍ट मिल्‍क का रंग पीला, सफेद, क्रीम, टैन जैसा होता है। डिलीवरी के बाद ब्रेस्‍ट मिल्‍क का रंग बदलता है। ऐसे में कई बार माताएं इसके रंग को लेकर परेशान हो जाती है। दूध के रंग के बारे में सभी माताओं को जानकारी होना बेहद जरूरी है।

बच्‍चे के जन्‍म के बाद जो सबसे पहला दूध आता है वो कोलोस्‍ट्रम होता है। शुरुआत में यह बहुत कम आता है। लेकिन यह पौष्टिक दूध बच्‍चे के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। कोलोस्‍ट्रम में बीटा-कैरोटीन की उच्‍च मात्रा होती है। इसी कारण यह गाढ़ा हल्‍के पीले रंग का होता है। यह जन्‍म के लगभग 4 से 5 दिनों तक आता है।

इसके बाद के दिनों में माताओं को जो दूध आता है उसे ट्रांजिशन मिल्‍क कहा जाता है। यह पहले के मुकाबले काफी पतला होता है। जन्‍म के लगभग दो हफ्ते के बाद मैच्‍योर मिल्‍क आने लगता है। बता दें कि इस दूध का रंग इस बात पर निर्भर करता है कि उसमें कितनी मात्रा में फैट की मौजूदगी है।

इसके बाद जब दूध में फैट की मात्रा कम हो जाती है जो पतला दूध आने लगता है , जिसे मेडिकल भाषा में फोरमिल्‍क कहा जाता है। देसी खबर मीडिया ने दूध के रंग के बारे में ज्‍यादा जानने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रसूति एवं स्त्री रोग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अर्पणा हरितवाल से बात की।

उन्होंने बताया कि जन्‍म के बाद जो सबसे पहला दूध आता है वह डार्क येलो कलर का होता है। उसे हम कोलोस्‍ट्रम कहते हैं। इसी दूध के अंदर प्रचूर मात्रा में एंटीबॉडी होती है। यह बच्‍चे की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

डॉ. अर्पणा ने बताया कि इसके बाद जो दूध आता है, वह थोड़ा हल्‍के रंग का होता है। उस दूध में पानी की मात्रा ज्‍यादा होती है। यह मिल्‍की वाइट कलर का होता है जो बच्‍चे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। डॉक्‍टर ने बताया कि यह दोनों ही तरह के दूध बच्‍चे की सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं।

Breastfeeding Week: Important points regarding breast milk color which every new mother should take special care of.