Subscribe Us

Header Ads

Bihar: भाजपा का बड़ा आरोप, मनीष पांडेय बोले - कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 10 अगस्त 2024, शनिवार : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने पिछले दिनों आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा उपवर्गीकरण की व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए एससी-एसटी में क्रीमीलेयर के प्रावधान के सुझाव को खारिज कर दिया है। ऐसा करके पीएम नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिखाया है कि वह बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान की मूल भावनाओं और दलितों तथा पिछड़े समाज के साथ मजबूती और ईमानदारी के साथ खड़े हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के क्षेत्रीय सह प्रभारी सह मीडिया पैनलिस्ट सदस्य मनीष कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। 

उन्होंने कैबिनेट की बैठक में लिए इस निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि यह स्वागतयोग्य फैसला है, लेकिन देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि कॉंग्रेस पार्टी ने अपने 55 वर्षों के शासन काल में बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों को साकार नहीं होने दिया। अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहते 55 वर्षों तक आरक्षण को ईमानदारी से लागू करवाती तो आज समाज के अंतिम पायदान पर बैठा हर वर्ग जो आरक्षण की परिधि में आता है लाभान्वित होता। कोई भी समाज को गरीबी, पिछड़ापन, अशिक्षा से जुझना नहीं पड़ता।

श्री पांडेय ने राजद जैसी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उससे भी बड़ी दुखद बात तो यह है कि कॉंग्रेस के विरोध से पैदा हुई समाजवादी पार्टियाँ आज सत्ता और परिवारवाद के लालच में उसी कॉंग्रेस की गोद में जा बैठी है जो हमेशा पिछड़ा, अतिपिछड़ा,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विकास की विरोधी रही। एससी-एसटी में क्रीमीलेयर लाने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को अस्वीकृत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि लोकसभा चुनाव में जो लोग संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का भय दिखाकर भाजपा को वोट नहीं देने की भ्रांतियां फैला रहे थे वो कितने गलत हैं।