Subscribe Us

Header Ads

Jamui: NH पर सड़क हादसे में गिद्धौर के व्यवसाई सहित 4 लोग घायल, ट्रक ने दिया चकमा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 10 अगस्त 2024, शनिवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर निवासी व्यवसाई कुंदन बरनवाल, उनकी पत्नी आदर्श दीप्ति, सात वर्षीय बेटी आरवी आर्या और तीन वर्षीय इशानवी आर्या बीते शुक्रवार की देर रात सड़क हादसा में घायल हो गए। घटना जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के सुग्गी गांव के पास हुआ। इस घटना में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजनों द्वारा चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इस घटना में कार चला रहे गिद्धौर के व्यवसाई कुंदन बरनवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। 
परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर निवासी व्यवसाई कुंदन बरनवाल परिजनों के साथ अपने ससुराल बेतिया से गिद्धौर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उसकी कार जमुई-गिद्धौर एनएच के सुग्गी गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक सवार ने कार सवार को चकमा दे दिया। इससे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद कार में फंसे सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला।