जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 3 अगस्त 2024, शनिवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र में 6 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के लिए पटना से आए 219 शिक्षकों के बैच के प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षको ने काफी कुछ सीखा जिससे शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के बीच नए तरीके से पठन-पाठन करवाएंगे।
इस मौके पर प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल डॉ नावेद हसन व सहायक व्याख्याता सचिन कुमार भारती एवं रश्मि कुमारी द्वारा 219 शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए शिक्षक-शिक्षिका काफी उत्त्साहीत हुए। प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि जमुई जिला प्राकृतिक वातावरण से भरा है। हमलोगों ने परिभ्रमण के दौरान काफी कुछ सीखा है।