– बीएमपी 11 के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने किया झंडारोहण
– जवानों को स्वस्थ और सशक्त रहने का दिया संदेश
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 15 अगस्त 2024, गुरुवार : जमुई जिलांतर्गत बरहट प्रखंड क्षेत्र स्थित मलयपुर पुलिस लाइन में उल्लासपूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। बीएसएपी 11 के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने झंडारोहण किया। मौके पर मौजूद जवानों ने शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन किया और तिरंगे को सलामी दी।
कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने जवानों को संदेश देते हुए कहा -
सभी स्वस्थ और सशक्त रहें। साथ ही समाज के प्रति और समर्पित रहें। दो महत्वपूर्ण स्तंभों पर हमारे देश की स्वतंत्रता टिकी है, पहला स्वयं को सशक्त करना और दूसरा, समाज के साथ मन से जुड़े रहना।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल, अमरकांत चौबे, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी, हवलदार एवं सिपाही मौजूद रहे।