छपरा/बिहार (Chhapra/Bihar), 15 अगस्त 2024, गुरुवार : भारतीय थल सेना से सेवानिवृत छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी स्व कामेश्वर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे। दिवंगत पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके परिजनों से मुलाकात की।
स्व कामेश्वर सिंह के पुत्र भारतीय सेवा से सेवानिवृत्ति अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, चचेरे भाई बबन सिंह, उनके भतीजे वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह, परिवार के सदस्य ऋतिक कुमार, निखिल कुमार सहित इलाके के कई गणमान्य जन भी उपस्थित थे।
इससे पहले तरैया के विधायक तथा बिहार विधानसभा में सत्ताधारी दल के मुख्य उप सचेतक जनक सिंह, माझी विधानसभा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी तथा पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, बनियापुर से विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र अधिवक्ता ऋतुराज सिंह ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।