Subscribe Us

Header Ads

Jamui: झाझा प्रखंड क्षेत्र के धमना गांव में नहर में नहाने गए व्यक्ति की डूबने से हुई मौत

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 अगस्त 2024, मंगलवार | रिपोर्ट - अभिलाष कुमार : जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के धमना गांव में नहर में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान श्याम गोस्वामी के 32 वर्षीय पुत्र प्रमोद गोस्वामी के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा था, जिसके 2 पुत्र और 2 पुत्रियां है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नहाने के लिए धमना नहर में गया था। जहां पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा शव को बाहर निकला गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह नहर की ओर गए थे। बहुत देर तक जब घर वापस नहीं लौटे, तब उनकी खोजबीन की गई। इस दौरान नहर में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। जिसकी पहचान प्रमोद के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।