Varanasi: महादेव पीजी कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, देश के शहीदों को किया याद

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 13 अगस्त 2024, मंगलवार : चिरईगांव, बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में मंगलवार को तिरंगा यात्रा शान से निकाली गई। तिरंगा यात्रा को कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यात्रा में शामिल एनसीसी के छात्र छात्राओं ने बैंड की धुन पर कदमताल करते हुए, एनसीसी प्रशिक्षण के कई करतब दिखाए। सैकड़ो छात्राएं वंदे मातरम  के साथ देशभक्ति से ओत प्रोत नारेबाजी करते चल रहे थे। तिरंगा यात्रा रैली कॉलेज से निकलकर  चिरईगांव, बरियासनपुर, रिंग रोड , संदहा चौराहा होते हुए पुनः कॉलेज पहुंची जहां आजादी के वीर सपूतों को याद किया गया। 

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि कल कॉलेज परिसर में विभाजन की , विभीषिका पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। तिरंगा यात्रा के साथ आज से आजादी का जश्न कॉलेज में शुरू हो गया जो 3 दिन तक चलेगा।

 15 अगस्त को झंडा रोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान कालेज के प्रबंधक अजय सिंह, प्रथम महिला सीमा सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ भीम शंकर मिश्रा, डॉ. मारुत नंदन मिश्रा, डॉ. संतोष सोनकर, डॉ गौरव मिश्रा, दिनेश कुमार, आर डी यादव, गोरखनाथ, अवनीश सिंह, विकास सिंह आदि मौजुद रहे।
और नया पुराने