Subscribe Us

Header Ads

Jamui : डाइट गिद्धौर में ट्रेनिंग लेने आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को कराया गया परिभ्रमण


जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 2 अगस्त 2024, शुक्रवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र यानी डाइट में प्रशिक्षण प्राप्त करने मोकामा एवं पंडारक से आए 219 शिक्षक–शिक्षिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद बी एड कॉलेज ले जाया गया। जहां प्राकृतिक से भरे खनिज संपदा एवं सौंदर्य की रूप रेखा से परिचय कराया गया। मौके पर डाइट गिद्धौर के प्रिंसिपल डॉ नावेद हसन ने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण और परिभ्रमण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं सहायक व्याख्याता सचिन कुमार भारती ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास होता है कि वर्तमान समय मे शिक्षकों को हर उन नई चीजों से परिचय कराएं जिससे शिक्षक बेस्ट प्रैक्टिस सीख सके। विद्यालय में जाकर उसे बच्चों को बीच लाया जाए ताकि उनमें मानसिक और शारीरिक रूप से परिवर्तित किया जा सके। भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों ने एक-एक कर सभी चीजों का अवलोकन किया। इस मौके पर रश्मि कुमारी, रविन्द्र कुमार, स्वेता कुमारी, राजेश कुमार, मोहिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, शिक्षक आर्यन कुमार, गौरव कुमार, आलिया फातमा, स्वेता रानी, लीलाधर कुमार, सकीफुर रहमान, दिनकर दिवाकर, प्रमोद सिंह, कुमार सुंदरम, राजीव रंजन, मेहजवी बेगम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।