जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 अगस्त 2024, रविवार : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला इकाई की विस्तारित जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक शहर के महावीर वाटिका स्थित नरदेव प्रसाद सभागार में आयोजित किया गया।
बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अग्नि ज्योति जलाकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नामित बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि सम्मानित कार्यकर्त्ता अभी से ही 2025 की तैयारी में जुटें। उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री बहुमत के साथ बना है। कार्यकर्ताओं से कहा कि मनोबल को ऊंचा करके 2025 के चुनाव में लग जाएं। हमने प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाया है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ बिहार विधानसभा चुनाव जीतेंगे।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश विकासित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। भारत की बढ़ती साख से देश विरोधी ताकतें परेशान हैं। ऐसी ताकतें लगातार देश को बदनाम करने और समाज में विघटन पैदा करने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा दायित्व है कि ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों को हम पूरी मुखरता से जवाब दें। उन्होंने बिहार में अपराध की चर्चा करते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम के लिए सरकार पूरी ताकत से लगी हुई। सरकार ने प्रशासन को खुली छूट दे दी है। सता से जुड़े लोग हों या सता से बाहर के लोग हों, कोई नहीं बचेगा। सब पर कार्रवाई हो रही है।
मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है। इसके अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौजन्य से 11-13 अगस्त तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। उन्होंने 12 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक के निर्धारित कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और इसे सफल बनाने का संदेश दिया।
जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने आगत अभ्यागतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बीजेपी नेता देवानंद साहू, नवल किशोर सिंह, प्रकाश कुमार भगत, मनीष कुमार पांडे, बृजनंदन सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, विनय कुमार पांडे, सिकंदर पटेल, सुनीता सिंह, गायत्री देवी समेत जिला के सभी दलीय पदाधिकारी, मंच-मोर्चा के अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता आदि जनों ने विस्तारित जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया और दलीय संदेशों को आत्मसात कर उसे फलीभूत किए जाने की बात कही।