जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 अगस्त 2024, रविवार | रिपोर्ट – प्रह्लाद : शनिवार की सुबह खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत क्यूल नदी के भंडरा घाट से ग्रामीणों द्वारा एक शव निकाला गया। जिसकी पहचान भंडरा गांव निवासी किशुन मांझी के 45 वर्षीय पुत्र राम अवतार मांझी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति शुक्रवार की शाम घर से बाहर निकला, लेकिन काफी देर बीत जाने की वजह से वह घर नहीं लौटा। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई किंतु वह नहीं मिला।
शुक्रवार की सुबह उक्त व्यक्ति का शव भंडरा घाट से मिला। वहीं स्थानीय ने पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया। मृतक के घर में चीत्कार मचा हुआ है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दीपक दुर्गेश ने बताया की पुलिस को सूचना मिली है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।