Subscribe Us

Header Ads

Jamui: छोटकीटांड़ गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाएं से कोसों दूर, बरसात में होती है परेशानी

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 अगस्त 2024, रविवार | रिपोर्ट – सुधीर कुमार यादव : चकाई प्रखंड के पेटारपहाड़ी पंचायत के छोटकीटांड गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाएं से कोसों दूर हैं। इस गांव तक पहुंचने के लिए लगभग एक किलोमीटर तक कोई सड़क नही है। चिकनी मिट्टीनुमा पगडंडी के सहारे ही लोगों का आना जाना होता है। खास कर बरसात के दिनों में पगडंडी रास्ते में काफी परेशानी होती है। कई लोग तो गिरकर चोटिल भी हो जाते है। दूसरी तरफ यहां के अधिकांश लोग जोरिया का गंदा पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं।

उपरोक्त बातें ग्रामीण जोगराज पासवान, अनिल पासवान, पुरण हासदा, फूचा सोरेन, मुंशी सोरेन, विकास पासवान, बलकिसुन पासवान आदि ने भाजपा नेता सह चकाई को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मनोज पोद्दार से तब की जब वे चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने हेतु हस्ताक्षर अभियान छोटकीटांड गांव में चला रहे थे।

ग्रामीणों ने कहा हमारा गांव मुख्यधारा से अबतक नही जुड़ पाया है।जबकि हम ग्रामवासी भी लोकसभा और विधानसभा या अन्य चुनावों में औरों की तरह वोट करते हैं फिर भी हमलोग विकास मामले में अपेक्षित क्यों।

संयोजक मनोज पोद्दार ने मौजूद ग्रामीणों से कहा आप लोगों की समस्याओं को क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं जिलाधिकारी से बातकर सामाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी।