Subscribe Us

Header Ads

जमुई : विश्व मित्रता दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार ने पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 अगस्त 2024, रविवार : विश्व मित्रता दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के सदस्यो द्वारा लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते कहा गया कि पेड़ से बढ़ कर कोई बड़ा मित्र नही होता है, यह हमें ना केवल जीने के लिए ऑक्सीजन देता है बल्कि हमें जीवन मे आगे बढ़ने का प्रेरणा देती हैं। इसके पूर्व साईकिल यात्रियों का समूह श्री कृष्ण सिंह सिंह स्टेडियम से 10 सदस्यो के सहयोग से कुन्दन सिन्हा के नेतृत्व में साईकिल यात्रा धरमपुर ग्राम तक यात्रा की गई, इस अवसर पर के ग्रामीणों के निजी जमीन पर कई दर्जन पौधो का रोपण किया गया।

मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज द्वारा बताया की सच्ची दोस्ती वही है जिसमें कोई मतलब या स्वार्थ नहीं होता और ऐसे में पेड़ ही है जो वास्तव में हमारे हितेषी तो हैं ही इनका कोई स्वार्थ भी हमसे जुड़ा नहीं होता, यही सोच कर पेड़ों को मनुष्यों का सच्चा मित्र मानते हुए हमारे मंच द्वारा लगातार पौधा रोपण किया जा रहा है।
मंच के सदस्य कुन्दन सिन्हा ने बताया की पेड़ को बचाना ही हमारा प्रमुख दायित्व होना चाहिये मंच द्वारा पूर्व में लगाई गई पौधा को हमारे द्वारा बचाई गयी जो एक महत्वपूर्ण शपथ में से एक है, लोगो को अपने जीवन के हरेक पल को यादगार बनाने के लिए पौधा रोपण करना चाहिए ताकि यह हमारे जीवन के हमेसा यादगार बना रहे।

ग्रामीण छब्बू पंडित ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हम पेड़-पौधे से दोस्ती करें जिससे आने वाली पीढ़ी को संतुलित वातावरण का फायदा मिल सके।

इस अवसर पर विवेक कुमार, लड्डू मिश्रा, कुंदन सिन्हा, शैलेश भारद्वाज, ठाकुर डुगडुग सिंह, राकेश कुमार, गोलू कुमार, हर्ष कुमार, सौरभ कुमार मिश्रा, बमबम कुमार, छब्बू पंडित सत्यजित सिन्हा सन्नी कुमार आदि कई सदस्य उपस्थित थे।