Subscribe Us

Header Ads

Jamui: खैरा के धर्मपुर गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 3 अगस्त 2024, शनिवार : जमुई जिलांतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के धर्मपुर गांव में व्रजपात से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान तूफानी राम की पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई है।

जानकारी अनुसार उक्त महिला अपने घर का दरवाजा खोल रही थी की तेज बारिश के बीच बिजली गर्जन से वज्रपात के कारण उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा उक्त महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया, जहां जांच के बाद मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं मौत की खबर सुनते है परिवार जनों में कोहराम मचा है, साथ ही गांव का माहौल गमगीन है। उधर मृतक परिजनों का इस घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है। परिवार जनों को जिला प्रशासन से उचित सहायता की उम्मीद है। उक्त मृतक महिला को दो पुत्र एवं एक पुत्री है।