Subscribe Us

Header Ads

Jamui: खैरा के जीत झिंगोई गांव में लगातार बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, पहुंची डॉक्टर की टीम

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 अगस्त 2024, सोमवार | रिपोर्ट – प्रह्लाद : जमुई जिला के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीत झिगोई गाँव के  महादलित टोला में डायरियां  फिर पाँव पसारने लगा हैं । डायरिया से दर्जनों लोग ग्रसित  हो गये है । जिसमें   महा दलित   टोला के सरोज कुमारी पिता फुटानी मांझी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा से इलाज करा कर अपने घर चली गई ।रितेश कुमार पिता अनिल मांझी एवं ऋषि कुमार पिता रूपेंद्र मांझी का  जमुई सदर अस्पताल में  इलाज चल रहा है ।

जीत झिगोई गांव के माटो  अंसारी की पत्नी गंभीर रूप से पीड़ित है इनका इलाज जमुई के किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।  डायरियां से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित आनंद डॉक्टर नवल किशोर प्रसाद एवं स्वास्थ्य की टीम जीत झिगोई गांव  के महा दलित टोला पहुंचकर डायरियां से पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया  ।

जीत झिगोई गांव के रामदेव रविदास की तीन वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी सुबोध कुमार के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं दूसरे पुत्र 11 वर्षीय पीयूष कुमार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया है ।जहां इनका इलाज चल रहा है सभी उल्टी और दस्त से ग्रसित है। इधर गोपालपुर पंचायत के बाजपेयी डीह गांव के सूर्यकांत वाजपेई की पत्नी नेहा देवी भी डायरिया से पीड़ित है इनका भी इलाज खैरा अस्पताल में चल रहा है ।   

20 दिन पूर्व जीत झिगोई के  महा दलित टोला में डायरिया का प्रकोप हुआ था  ।जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी पुनः जीत झिगोई गांव के महादलित के दूसरे टोले  में भी डायरिया का प्रकोप फैल गया है इस प्रकोप से जीत झिगोई गांव में लोग भयभीत हैं ।