Subscribe Us

Header Ads

Jamui: गिद्धौर बाजार में सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 2 अगस्त 2024, शुक्रवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर के मुख्य बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट का नाली जाम हो जाने के कारण नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर बह रहे नाली के गंदा पानी के दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं व बीमारी फैलने की संभावना भी बनी है। प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीन बने रहने से लोगों में अंसतोष व्याप्त है। 

गिद्धौर बाजार के दुकानदार राजकुमार ठाकुर, राकेश यादव डब्लू, सुनील गुप्ता, चंदन गुप्ता, दीपक केशरी, जितेंद्र रावत, राजकुमार रावत, गौतम केशरी, टीपू कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि नाली जाम रहने और गंदा पानी सड़क पर बहने से व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है। सड़क पर गंदा पानी जमे रहने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

दुकानदारों ने कहा कि इसी बाजार में जरूरतों की खरीददारी करने स्थानीय प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि आते हैं। लेकिन सभी मूकदर्शक बने हैं। किसी के भी द्वारा इस समस्या की ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।