जमुई/बिहार। जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा गांव के वार्ड संख्या पांच के निवासी इन दिनों वार्ड में ग्रामीण पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से परेशानी महसूस कर रहे हैं। बता दें कि पतसंडा पंचायत का यह वार्ड सघन आबादी वाला वार्ड है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा के निकट
तिराहे पर बने इस पुलिया से दर्जनों छोटी-बड़ी मालवाहक गाड़ियां, यात्री वाहन एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है।
हर दिन भारी वाहनों के आवागमन से वार्ड में बने इस पुलिया की उपरी सतह जर्जर हो गई है। जिससे आवगमन के दौरान पुलिया के कभी भी धंसने का खतरा हो गया है।
वार्ड संख्या पांच के निवासी चंद्रशेखर सिंह, अभिषेक कुमार, राजीव रंजन वर्णवाल, रविशंकर सिंह, रामानंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने इस समस्या के निदान को लेकर प्रखंड पदाधिकरियों से इसके निदान की मांग की है।
वहीं इस संदर्भ में पतसंडा पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समस्या का प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निदान कराया जाएगा।