वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 2 अगस्त 2024, शुक्रवार : वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी मार्ग पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के छत पर तिरपाल बांधते समय 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम रामप्रसाद कन्नौजिया उर्फ छोटक बताया जा रहा हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामप्रसाद सुबह पंचवटी मार्ग स्थित मंदिर की छत पर तिरपाल लगा रहा था। तभी लोहे की पाइप तार में टकरा गई जिससे करंट उतरने से वह नीचे गिर गया।
जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से तत्काल मौत हो गया। आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव सड़क पर रख जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।
मृतक की पत्नी गुड़िया ने बताया कि मेरे पति सुबह घर से यह बोलकर जल्दी निकले थे कि मंदिर पर टेंट लगाना है। लेकिन हमें क्या पता था कि प्रभु मेरे ही पति को हमसे दूर कर देंगे। मृतक की तीन लड़कियां हैं पूरे परिवार का खर्च वह टेंट का काम करके उठाते थे।