Subscribe Us

Header Ads

Jamui: ब्रह्मकुमारीज द्वारा मनाया गया अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव, विधायक श्रेयसी सिंह हुईं शामिल

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 19 अगस्त 2024, सोमवार | रिपोर्ट – अभिलाष कुमार : ब्रह्माकुमारीज जमुई द्वारा रक्षाबंधन के पूर्व अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का कार्यक्रम भव्य  रूप से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी  सिंह, प्रकाश  भगत, दुर्गा प्रसाद केसरी, गोपाल कृष्ण, सोनू कुमार, अजय पासवान, डॉ मनोज कुमार, पिंकी वर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा निरंतर मानवता के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। आज इस मौके पर उन्होंने मुझे यहां बुलाया इसके लिए मैं ब्रह्माकुमारीज का बहुत शुक्रगुजार हूं।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब तक हम अपने को भगवान के ज्ञान से नहीं जोड़ेंगे तब तक आत्मा के ऊपर जो मलीनता छाई हुई है, जैसे काम, क्रोध, लोभ, अहंकार रूपी विकार जो प्रवेश कर गया है, वह दूर नहीं हो सकता।

इस मौके पर विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि अभी के समय में ब्रह्मकुमारी के द्वारा बहुत सुंदर रीति से पूरे विश्व में सेवाकार्य चल रहा है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान का ज्ञान हमें बुराई करने से रोकता है और आज  एक बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षाबंधन की रक्षा सूत्र बांधकर करती है। यह भारत भूमि इतना पवित्र भूमि है जहां से अलग-अलग पर्व त्यौहार हमें अनेक तरह के बुराई से रक्षा करवाता है।

अलग-अलग जिला एवं बेगूसराय ब्रह्माकुमारी इंचार्ज कंचन दीदी के सानिध्य में यह महोत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन में हम रक्षा सूत्र जो बांधते हैं, तो आखिर हमारी रक्षा  किससे होनी है? हमारा शत्रु कौन है? तो वास्तव में वह शत्रु कोई और  बाहर संसार में नहीं हमारे अंदर जो पांच विकार है, वही हमारा सबसे बड़ा शत्रु है। इस विकार रूपी शत्रु को दूर करने की ताकत संसार में किसी के पास नहीं है और वह ताकत सिर्फ परमात्मा से हमें मिल सकती है, इसलिए आज इस रक्षा सूत्र बंधवाने के पीछे यही एक मुख्य उद्देश्य है कि आज हम सबको परमात्मा की शक्ति प्राप्त हो ताकि हम अपने अंदर के शत्रु का नाश करें और अपने जीवन को सुख और शांति से भर सके।

इस मौके पर जमुई ब्रह्माकुमारी प्रभारी बीके कृति एवं सहयोगी प्रियंका, सीता, गीता, पायल, सेजल, रंजीत, राजीव, अजीत, सोनू, रवि सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।