पटना/बिहार (Patna/Bihar), 19 अगस्त 2024, सोमवार : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बीते 12 अगस्त, सोमवार को बिहार विधान परिषद के सभागार में लाइब्रेरियन डे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान पार्षद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, विधान परिषद सदस्य संजीव कुमार सिंह, पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, टीम रवि रंजन के संस्थापक रवि रंजन जी, खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के सहायक लाइब्रेरियन अफरोज अहमद एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री नितिन नवीन, विधान परिषद के सदस्य संजीव सिंह, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं डॉ. अफरोज अहमद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।