प्रयागराज/उत्तर प्रदेश (Prayagaraj/Uttar Pradesh), 19 अगस्त 2024, सोमवार : विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रयागराज स्थित पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद महाराज के आश्रम में हुई दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक में गंभीर मंथन हुआ। इस दौरान प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ मेले 2025 की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बताया गया कि कुम्भ में आने वाले साधु संतों की सेवा के लिए प्रयागराज मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की ओर से विशाल कैंप लगाया जाएगा। परिषद के विशाल कैंप में यात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, नाश्ता, चाय आदि की 24 घंटे व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए परिषद के कार्यकर्ता तैयारी में जुट जायें। इस दौरान कुंभ क्षेत्र में संत सम्मेलन समेत कई आयोजन होंगे जहां समूचे राष्ट्र के विशिष्ट जनों का भी आगमन होगा। इसी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। विभिन्न जिलों, नगरों में आयोजित होने वाले षष्ठी पूर्ति योजना को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए विहिप के अध्यक्ष, मंत्री, आदि से कार्य योजना का वृत मांगा गया तो बताया गया कि काशी प्रांत में सैकड़ो कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान काशी प्रांत व जिलों में कई नये दायित्वों की घोषणा की गई। प्रांत के सह मंत्री के रूप में सत्य प्रकाश सिंह को दायित्व दिया गया। इसी क्रम में सेवा विभाग के केन्द्रीय टोली में शामिल सीमा सिंह को काशी उत्तर भाग का उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में डॉक्टर ए. के. सिंह को भी काशी (उत्तर भाग) का उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री विनायक राव क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत अध्यक्ष एवं पूर्व (आईपीएस अधिकारी) के. पी. सिंह, प्रांत संगठन मंत्री नितिन, सेवा विभाग के केंद्रीय अधिकारी राधेश्याम द्विवेदी, प्रांत के प्रचार-प्रसार प्रमुख अश्वनी मिश्रा, सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकनाथ पांडेय, इंद्रसेन सिंह, सेवा प्रमुख विजय सिंह, काशी विभाग के संगठन मंत्री पीयूष, मंत्री धीरेंद्र सिंह, अनीता सिंह सहित प्रांत व जिलों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर नए दायित्व धारियों को बधाई दी गई।