Subscribe Us

Header Ads

Patna: उद्यमी सखी सावन महोत्सव 2024 का आयोजन 11 अगस्त को

पटना/बिहार।लेट्स इंस्पायर बिहार के अन्तर्गत गार्गी अध्याय द्वारा उद्यमी सखी सावन महोत्सव का सफल आयोजन वर्ष 2023 में हुआ था और अब 2024 के 11 अगस्त को हवेली, कुर्जी पटना में द्वितीय आयोजन किया जाएगा जिसमें पटना के अलावा अन्य जिलों से सम्मिलित होने वाली महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे ।

 प्रेस वार्ता को गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डाॅ प्रीति बाला जी के साथ सह-समन्वयक नम्रता कुमारी, नेहा सिंह एवं शायरीन एरम तथा वरीय सदस्या डाॅ बी प्रियम, डाॅ बिंदा सिंह, डाॅ पूनम चौधरी तथा डाॅ प्रियंका सिन्हा ने संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा इन महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे उनके हुनर को रोजगार मिले और सभी आत्मनिर्भर बन सकें । इसमें हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे मसाला, सत्तू, ऑर्गेनिक आचार, सूट, साड़ी, कुकीज के साथ-साथ महिलाओं द्वारा मेंहदी, मधुबनी पेंटिंग और जुट क्राफ्ट्स के सामान भी उपलब्ध रहेंगे ।

 इस वर्ष का थीम है "राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका" जिसमें बिहार राज्य की संस्कृति और परम्परा की झलक के साथ-साथ महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में इस संदेश को प्रसारित किया जाएगा । सावन क्वीन, प्रिंसेस और नन्ही परी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है।