वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 18 अगस्त 2024, रविवार : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन का रविवार को नौवां दिन है। इसे लेकर वाराणसी की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंका स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट से अस्सी तक एक शांति प्रदर्शन रैली किया गया। जिसमें मृतका डॉक्टर को त्वरित न्याय दिलाने व महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने ले लिए सरकार से गुहार लगाई गई। इस रैली की अगुवाई खुशी की उड़ान संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे तथा पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी से वंदना रघुवंशी ने किया।
मौके पर खुशी की उड़ान की संस्थापिका सारिका दुबे ने महिलाओं के सुरक्षा को लेकर कहा कि हम महिलाएं मानव रूपी दरिंदों के बीच दिन रात रह रहे है, जिससे उनका पहचान कर पाना बहुत मुश्किल है। यदि आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी जाएगी तो ऐसे हादसे रोज होते रहेंगे।
वहीं पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी की वंदना रघुवंशी ने कहा कि आज की नारी को फिर से तलवार हाथ में उठा लेना चाहिए क्योंकि अपनी सुरक्षा अब हमे स्वयं करनी पड़ेगी।