वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 27 अगस्त 2024, मंगलवार : भूत भावन भगवान भोलेनाथ के नगरी काशी में आज मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया की जय जयकार होती रही । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन के अलावा सभी थाना एवं प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व धूम धाम से मनाया गया।
शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मोहनसराय , राजातालाब , रानीबाजार, बीरभानपुर , भीमचंडी , जयापुर , शाहंशाहपुर, जख्खिनी , मरुई, पनियरा, भवानीपुर , बढईनी , जगरदेवपुर, काशीपुर , मातलदेई , पयागपुर , मिल्कीचक , कनेरी , गंगापुर , शहावाबाद , जगतपुर, दरेखु, मिसिरपुर, रोहनिया , अखरी, अमरा, लठियां,बच्छाव,करसड़ा इत्यादि गांवों के मंदिरो व तथा अपने-अपने घरों में आकर्षक रंग-बिरंगे झालर पत्तियों के साथ तरह-तरह के खिलौनो से आकर्षक झांकिया सजाई गयी। इस दौरान हर कीर्तन भजन के साथ-साथ महिलाओं ने व्रत रहकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय रात्रि में दर्शन पूजन कर सोहर गीत गाया।
इसके अलावा राजातालाब थाना परिसर में एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा व कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा रोहनिया थाना परिसर राधा कृष्ण के मंदिर में एसीपी रोहनिया संजीव कुमार तथा थाना प्रभारी विवेक शुक्ला व मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया।