Subscribe Us

नासरीगंज-राजपुर-नोखा पथ पर दुर्गंधित जलजमाव के खिलाफ पप्पू यादव समर्थकों ने किया धरना प्रदर्शन

रोहतास/बिहार (Rohtas/Bihar), 1 सितंबर 2024, रविवार : रोहतास जिलांतर्गत राजपुर प्रखंड क्षेत्र के नोखा विधानसभा का लाइफ लाइन कहे जानेवाले नासरीगंज-राजपुर-नोखा पथ पर दुर्गंधित जल जमाव के खिलाफ सांसद पप्पू यादव समर्थको ने ई. विशाल कुशवाहा के नेतृव में राजपुर चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। जल जमाव से यातायात सहित आम व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, बीमारी फैलने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है, तथा आए दिन जलजमाव के कारण सड़क दुर्घटना भी हो रहा है। जल जमाव का मुख्य कारण राजपुर के नली का पानी का निकासी सड़क पर होना है।

लोहिया विचार मंच के संजय यादव ने कहा कि नासरीगंज-राजपुर-नोखा पथ पर नासरीगंज घुस के पुल तथा श्रीखिंडा पुल पर बेरिकेटिंग से बड़े वाहनों का यातायात भी बाधित हो गया है, लेकिन शासन-प्रशासन में बैठे लोग इसकी सूद नहीं ले रहे हैं।

बीडीओ राजपुर ने आंदोलकारियो से बात कर धरना प्रदर्शन को तोड़वाया एवं छठ से पहले जलजमाव से निदान का भरोसा दिया। इस दौरान जे पी सेनानी वशिष्ठ, समाजसेवी राहुल कुमार, अजीत कुमार, दिवाकर पटेल, पप्पू कुमार, लल्लू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।