पटना/बिहार (Patna/Bihar), 1 सितंबर 2024, रविवार : पटना की बिमला देवी गंगवाल एवं कांता देवी बनेरिया के देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान कराया। दोनो नेत्रदानी परिवार के आवास पर दधीचि देहदान समिति के महासचिव पद्मश्री बिमल कुमार जैन, पूर्व सॉलिसिटर जनरल, भारत सरकार; एस डी संजय एवं समिति के सदस्यों द्वारा धार्मिक, परोपकारी परिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। नेत्रदानी परिवार का सम्मान पहला कांग्रेस मैदान, जैन मंदिर में एवं दूसरा नेत्रदानी परिवार का सम्मान दुर्गा मरीन ड्राइव, राजापुर में सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के बीच किया गया। परिवारजनों के सहयोग से ही नेत्रदान की पहल की गई थी। दोनों नेत्रदानियों के आखों सें कम से कम चार नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी।
महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने शोक सभा में आए लोगों से आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान दें। मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होने का श्रेष्ठ तरीका है... नेत्रदान। आइये!नेत्रदान-अंगदान हेतु संकल्पित होकर पीड़ित मानवता की सेवा करे।
इस अवसर पर समिति के सदस्य अरुण सत्यमूर्ति, मुकेश हिसारिया, संजीव कुमार यादव, आनंद प्रधान, नंदकिशोर अग्रवाल, केशरी देवी अग्रवाल, गोविंद कनोड़िया, पवन केजरीवाल, बिनोद कुमार, नीतू अग्रवाल ने पुष्पाजंलि अर्पित कर विनयाजंलि अर्पित की।