Subscribe Us

Header Ads

Jamui: पगडंडी के तत्वावधान में 22 सितंबर को होगा संगोष्ठी व सम्मान समारोह

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 20 सितंबर 2024, शुक्रवार : आगामी रविवार, 22 सितंबर को जिला मुख्यालय जमुई स्थित सगुन वाटिका परिसर में समग्र भारत न्यास के साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रकल्प पगडंडी जमुई के तत्वावधान में हिन्दी पखवारा के अवसर पर भारत का वर्तमान और दिनकर की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी तथा दिनकर जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी समग्र भारत न्यास एवं पगडंडी जमुई के अध्यक्ष डॉ. रवीश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि आयोजन में हिन्दी से जुड़ाव रखने वाले सभी साहित्य सेवियों का जुटान होगा। इस आयोजन में आठ स्वनामधन्य वैसे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में समाज, संस्कृति और साहित्य की सेवा कर रहे हैं। उक्त अवसर पर कुल 35 लोगों को सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। पं. जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी हिन्दी सेवी सम्मान, भक्तकवि अर्जुनदास सरस्वती सम्मान, नेतृत्व प्रतिदर्श सम्मान, ग्रीन प्लेनेट नेचरशीप अवार्ड और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले और जिले के बाहर के पड़ोसी जिलों में अपने कार्यों से योगदान देने वाले विभूतियों को 4 अगस्त को 27 लोगों को ऑनलाइन ग्लोबल नेचरशीप अवार्ड से सम्मानित किया गया था, ऐसे सभी 27 लोगों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

कार्यक्रम अपने तय समय 11:30 से प्रारंभ होगा। इसमें जिले के अलावा अन्य जिले के प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी भाग लेंगे। आयोजन को लेकर एक वर्चुअल बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।