जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 1 सितंबर 2024, रविवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर के महावीर मंदिर परिसर परिसर में रविवार की शाम शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की बैठक पतसंडा पंचायत की मुखिया एवं पूजा समिति की अध्यक्ष रूबी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की अध्यक्ष रूबी देवी ने कहा कि गिद्धौर में दुर्गा पूजा एवं शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा के दौरान यहां लगने वाला मेला जमुई जिला सहित पूरे सूबे में अपनी विशेष पहचान रखता है। शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा के संविधान के मुताबिक ग्राम पंचायत राज पतसंडा के मुखिया ही समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे। इसलिए पूर्व मुखिया कला देवी के दिवंगत होने के बाद पुनः हुए मुखिया चुनाव में नवनिर्वाचित पूर्णकालिक मुखिया ललिता देवी को गिद्धौर राज रियासत के कुंवर राजराजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल के निर्देश पर शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे उनके पदेन रहते पूजन कार्यक्रम के आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
वहीं ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया ललिता देवी ने शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि गांव की जनता ने जिस भरोसे पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी है, उसका वे ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगी। इस वर्ष दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा का आयोजन दिव्य और भव्य रूप से किया जायेगा।
उक्त बैठक में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के सचिव राजेश कुमार राजू, वरीय सदस्य महेश रावत, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार रावत, अजीत कुमार उर्फ कारू, नरेश प्रसाद सिंह, अश्वनी सिंह चौहान, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, दलपती शंभू यादव, रतन राम, राजेश कुमार उर्फ पाजो, कुणाल कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार, राजीव वर्णवाल, उत्तम रावत, विकाश केशरी, सुबोध केशरी, बिनोद यादव, लड्डू सिंह, राजीव सिंह, मुकेश सिंह, अजीत कुमार, सुधांशु, अभिषेक सिंह, दीपक रावत, नीतीश कुमार महतो, कमलेश सिंह, अनीश कुमार, रोकी कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।