Subscribe Us

Header Ads

Jamui: कूद-कूद कर स्कूल जाने वाली वायरल गर्ल दिव्यांग सीमा की मदद करने आगे आए डॉ. नीरज साह

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 1 सितंबर 2024, रविवार : जमुई जिले के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की 12 साल की दिव्यांग बच्ची सीमा एक बार फिर से एक पैर पर कूद-कूद कर स्कूल जाने को विवश है। दो वर्ष पूर्व सीमा को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपलब्ध कराया गया कृत्रिम पैर उसकी शारीरिक लंबाई बढ़ने के कारण छोटा हो गया है। इसके अलावा उसे कुछ लोगों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल भी खराब हो चुकी है। जिसके कारण वह फिर से एक पैर पर स्कूल जा रही है।

ऐसे में जमुई के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ नीरज साह उसकी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने रविवार को दिव्यांग सीमा के घर जाकर उससे मुलाकात की, आर्थिक सहयोग दिया और उसके लिए नया कृत्रिम पैर बनवाने और उसके खराब पड़े ट्राई साइकिल को बनवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उसकी पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए देने की बात कही।

मौके पर डॉ नीरज साह ने कहा कि सीमा को पढ़ने की ललक है, जिसके लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे। क्षेत्र में ऐसे कई जरूरतमंद बच्चे हैं, जिन्हें उचित सहयोग मिले तो वे जरूर आगे बढ़ेंगे। इसके लिए समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए।