वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 8 सितंबर 2024, रविवार : घमहापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार को बच्छाव निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र पटेल नामक राज मिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घमहापुर रेलवे ट्रेक पर रोहनिया क्षेत्र के बच्छाव निवासी बालकरन पटेल के दो पुत्रों में मृतक राजेंद्र पटेल छोटा था। मृतक को दो बच्चे हैं जिनको उनकी पत्नी लेकर अपने मायके में काफी दिनों से रहती है। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेंद्र पटेल अपने बहन के घर जाने के लिए बाइक से निकला था।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे अपना बाइक पैशन प्रो खड़ा करके वाराणसी से प्रयागराज की तरफ की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। मृतक राजेंद्र पटेल राज मिस्त्री का काम करता था। घटना की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।