Subscribe Us

Header Ads

Varanasi: संकट मोचन मंदिर में शुद्ध सोने के तीन स्वर्ण मुकुट श्रीराम, लक्ष्मण और सीताजी को होगा अर्पित

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 16 सितंबर 2024, सोमवार : काशी के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अरविंद सिंह ने एक बार फिर  काशी के प्रसिद्ध मंदिर संकट मोचन में स्वर्ण मुकुट चढ़ाने का फैसला किया है। इस बार  संकट मोचन दरबार में स्थित प्रभु श्री राम भ्राता लक्ष्मण और माता सीता को   तीन शुद्ध सोने का मुकुट  चढ़ने जा रहा है।

बता दें कि इसके पूर्व केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बनने पर संकट मोचन भगवान श्री हनुमान जी को सवा किलो शुद्ध सोने का स्वर्ण  मुकुट डॉ. अरविंद ने चढ़ाया था। काशी संकल्प पार्ट 2 के तहत इस बार तीन स्वर्ण मुकुट प्रभु श्री राम, भ्राता लक्ष्मण जी और माता सीता जी को चढ़ाया जाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर अरविंद सिंह ने पत्रकार पुरम स्थित अपने आवास पर बताया कि संकट मोचन हनुमान जी की कृपा से आज फिर आप लोगों से मुखातिब होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पिछले 16 सितंबर 2019 को राष्ट्र की मजबूती के लिए हमने एक संकल्प लिया था जो संकट मोचन हनुमान जी ने पूरा किया। इस बार राष्ट्र को फिर से बचे हुए शेष कार्यों को पूरा करने के निमित्त हमने एक संकल्प लिया जिसे राम जी ने पूरा किया।

 इसी संकल्प के माध्यम से कल 16 सितंबर को फिर हनुमान जी की प्रेरणा से राम लक्ष्मण और जानकी जी को स्वर्ण मुकुट अर्पण करने जा रहा हूं। मीडिया बेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. अरविन्द सिंह ने पत्रकारपुरम में आयोजित पत्रकार वार्ता में आगे कहा कि आप लोगों के माध्यम से राम लक्ष्मण और जानकी सहित हनुमान जी से प्रार्थना है कि मेरे इस छोटे से प्रयास को स्वीकार करें।

उन्होंने कहा कि इस देश का हर आदमी अपने-अपने तरीके से राष्ट्र की सेवा में लगा हुआ है। सेना के जवान अपने तरीके से देश की सेवा कर रहा है, व्यापारी अपने तरीके से सेवा कर रहा है, पत्रकार बन्धु अपने तरीके से सेवा कर रहे हैं, मैं भी एक छोटा सा आदमी अपने तरीके से राष्ट्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पाता हूं तो भक्ति के माध्यम से राष्ट्र को शक्ति देने की एक कोशिश कर रहा हूं। 

डॉ. अरविन्द सिंह ने कहा कि  यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी जब से देश की बागडोर संभालें हैं, मुझे लगता है कि देश तरक्की के राह पर है, सनातन उत्थान पर है, इस देश के लिए हिंदुइज्म जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वह अब तक के सबसे ज्यादा तरक्की पर है। मोदी जैसा नायक सदियों बाद इस देश को मिला है। मैं चाहता हूं कि देश का नायक और मजबूत हो, और शसक्त हो, ताकि हमारा देश और सनातन धर्म की ओर आगे बढ़े।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस स्वर्ण मुकुट अर्पण के पीछे न तो मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है न कोई राजनीतिक स्वार्थ और न ही कोई लालच या मंशा है। हां एक लालच जरूर है कि हमारा राष्ट्र मजबूत हो, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो, देश खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़े, हमारे सनातन धर्म में आने वाली बाधाएं दूर हों और सेक्युलर के नाम पर देश में तुष्टिकरण बंद हो। मुझे लगता है कि मोदी जैसा शख्स ही इस राष्ट्र को इस तरह की मजबूती दे सकता है । इसलिए मैं चाहता हूं कि हनुमान जी मोदी जी जैसे नायक के ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें। आप को बता दूं कि हनुमान जी जब तक चाहेंगे तब तक देश के ऐसे नायक के लिए हनुमत दरबार की सेवा करता रहूंगा।

उन्होंने बताया कि पत्रकार पूरा में स्थित हनुमान जी के मंदिर में कल से 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू होगा। इस दौरान 3 घंटे तक लोगों के दर्शनार्थ उक्त तीनों मुकुट को रखा जाएगा। लगभग ढाई बजे तीनों स्वर्ण मुकुट के साथ भक्त जन संकट मोचन मंदिर प्रस्थान करेंगे और विधि विधान से स्वर्ण मुकुट प्रभु श्री राम, भ्राता लक्ष्मण जी और माता सीता जी को अर्पित किया जाएगा।