जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 अक्टूबर 2024, शनिवार : प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6-8 की गणित एवं विज्ञान विषय के पाठ्य पुस्तक के पाठ पर आधारित प्रोजेक्ट विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर स्थित डायट सेंटर में किया गया।
इसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी, सचिन कुमार भारती, रश्मि कुमारी, वंदना कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें चकाई, झाझा, खैरा, सिकंदरा, जमुई, बरहट, लक्ष्मीपुर, सोनो एवं गिद्धौर प्रखंड के प्रतिभागी शामिल हुए और गणित एवं विज्ञान विषय के पाठ्य पुस्तक के पाठ पर आधारित प्रोजेक्ट विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन पर प्रतिभाग किया। सभी को इसे समुचित तरीके से विद्यालय में लागू करने के लिए निर्देशित किया गया। इसका उद्देश्य वर्ग 6–8 ओ विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान विषय में रुचि को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर डीपीओ सीमा कुमारी, मास्टर ट्रेनर रंजय कुमार एवं शोभा कुमारी, लक्ष्मीपुर बीईओ तारकेश्वर प्रसाद मिश्र, झाझा बीईओ महेंद्र प्रसाद सिंह, सिकंदरा बीईओ रूपम कुमारी, खैरा बीईओ मुकेश सिंह,
लक्ष्मीपुर बीपीएम विजय कुमार, झाझा बीपीएम राजीव रंजन, खैरा बीपीएम अवधेश कुमार, जमुई बीपीएम अंजनी प्रभात, अलीगंज बीपीएम दिव्यांशु, गिद्धौर बीपीएम मो. साजिद अंसारी, सिकंदरा बीपीएम मो. हज़रत फ़सीही, सोनो बीपीएम प्रवीण कुमार, चकाई बीपीएम विपुल कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, कर्मी एवं शिक्षक–शिक्षिकाएं मौजूद रहे।