जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 अक्टूबर 2024, शनिवार : जमुई जिलांतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के हथिया पंचायत के पाण्डेडीह निवासी दीपक रविदास ने झाझा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उनके सुन्दरीयांड़ स्थित जमीन पर मुल्की देवी, उनके दामाद और बेटी ने अवैध कब्जा कर रखा है। दीपक का कहना है कि उनके पास जमीन के सारे कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं और वे नियमित रूप से रसीद भी कटाते हैं।
• अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत
दीपक रविदास ने बताया कि वे कोलकाता में मजदूरी करते हैं और इस कारण अपनी जमीन पर नियमित निगरानी नहीं कर पाते। उन्होंने आरोप लगाया कि मुल्की देवी ने उनकी जमीन पर झोपड़ी खाली करने के बदले उनसे तीस हजार रुपये भी ले लिए थे और भरोसा दिलाया था कि जल्द ही जमीन खाली कर देंगी। लेकिन जमीन पर लालच आने के बाद मुल्की देवी ने दबंगों को बुलाकर उन पर मारपीट करवाई।
• पुलिस और अस्पताल में दी शिकायत
दीपक रविदास ने बताया कि मारपीट के बाद उन्होंने झाझा के रेफरल अस्पताल में इलाज कराया और इस घटना के खिलाफ झाझा थाना में आवेदन दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को जमीन के कागजात, रसीद, और इलाज के दस्तावेज भी सौंपे हैं। उनका कहना है कि वे बार-बार ऐसी घटनाओं से परेशान होकर अब थाने में न्याय की उम्मीद से आवेदन देने आए हैं।
• दबंगों से धमकी का आरोप
दीपक रविदास ने बताया कि मुल्की देवी और उनके सहयोगियों ने उन्हें मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की अपील की है ताकि उनकी जमीन और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।