जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 नवंबर 2024, गुरुवार : जमुई जिला के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंडी पंचायत के सिंगारपुर गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी मिठाई कारोबारी मंटू गुप्ता के पुत्र नीरज कुमार ने 69 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार भर में दसवां स्थान हासिल किया है। नीरज ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
(BPSC Top Ten Topper Neeraj Kumar)
नीरज ने बताया कि पहले तीन प्रयासों में वह प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। नीरज ने खैरा के प्लस टू उच्च विद्यालय से स्कूलिंग की है और स्नातक जमुई के केकेएम कॉलेज से की है। नीरज अपने परिवार में स्नातक करने वाले पहले सदस्य हैं। उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। नीरज की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है।
(BPSC Top Ten Topper Niraj Kumar)
नीरज की सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी नीरज के घर पहुंचकर उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी। वहीं जमुई सांसद अरुण भारती, साहित्यकार ज्योतींद्र मिश्र, समग्र भारत न्यास के अध्यक्ष डॉ. रविश कुमार सिंह, डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन की अध्यक्ष कामिनी सिन्हा, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम, उन्नति क्लासेज की निदेशक अपराजिता सहित अन्य ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।