Subscribe Us

Jamui: रतनपुर उच्च विद्यालय में MLA दामोदर रावत ने किया साइंस लैब व आर्ट-क्राफ्ट कक्ष का उद्घाटन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 24 नवंबर 2024, रविवार : बीते शनिवार को जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव स्थित अखिलेश्वर उच्च विद्यालय में झाझा विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने साइंस लैब व आर्ट-क्राफ्ट कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार सिन्हा ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर विधायक का स्वागत किया।

झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने अपने संबोधन में स्थानीय छात्राओं के अंदर छुपे कलात्मक हुनर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के माध्यम से नौनिहालों में आत्मविश्वास और हौसला बढ़ता है। साथ ही वे अपने हुनर को प्रोफेशन का भी रूप दे सकते हैं।

विधायक ने कहा कि आज के तकनीकी युग में बच्चे अपनी क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचा सकते हैं। आर्ट और क्राफ्ट में कई युवा अपना स्टार्टअप भी शुरु कर रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षा प्रणाली में बच्चों की जरूरत को देखते हुए समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा पोषित +2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर, गिद्धौर (+2 Akhileshwar High School, Ratanpur, Gidhaur) में विज्ञान प्रयोगशाला एवं आर्ट एंड क्राफ्ट भवन का निर्माण करवाया गया था। जिसका उद्घाटन करने शनिवार को झाझा विधायक दामोदर रावत पहुंचे थे। अब यहां के बच्चों को अपनी रचनात्मक क्षमता को निखारने का मजबूत प्लेटफॉर्म मिल सकेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नंद कुमार सिंह, राघव झा, हरेराम चौधरी, बिपिन कुमार, रामाश्रय कुमार अम्बष्ठा, आईसीटी इंस्ट्रक्टर गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।