Subscribe Us

Dhanbad: मथुरा महतो की जीत पर झामुमो नेताओं ने बांटी मिठाईयां, फोड़े पटाखे

धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), 23 नवंबर 2024, शनिवार : टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की चुनावी जीत पर जश्न का माहौल है। टुंडी इलाके में कहीं पटाखे फोड़े जा रहे हैं,तो कहीं मिठाईयां बांटी जा रही है।टुंडी में पहुंचे झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने मिठाईयां बांटकर कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का इजहार व लोगों से आभार व्यक्त किया व नवनिर्वाचित विधायक मथुरा प्रसाद महतो को बधाई व शुभकामनाएं दी। 

इधर पूर्व झामुमो अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू, संतुलाल किस्कू,, टुंडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया इंद्रलाल बास्की ने लोगों को  जीत के लिए शुभकामनाएं दी। जबकि दक्षिणी टुंडी आसनडाबर गांव में झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान व कटनियां गांव में कामेश्वर सिंह ने भी पटाखे फोड़े। 

मौके पर बबलू सिंह, शहजाद अंसारी, अब्दुल गणि अंसारी आदि मौजूद थे।