Subscribe Us

Varanasi: पुलिस महानिरीक्षक ने किया जौनपुर का दौरा, दिए निर्देश

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 23 नवंबर 2024, शनिवार। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी मोहित गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. अजय पाल शर्मा के साथ थाना कोतवाली मछलीशहर जनपद जौनपुर में सैनिक सम्मेलन  किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात थाना परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक  दिशा-निर्देश दिया गया।

थाना परिसर में भ्रमण के दौरान कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मेस, बैरक, मालखाना व शस्त्रागार आदि का मुआयना किया गया तथा पीआरवी के वाहनों निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम बेहतर करने के निर्देश दिए गए एवं थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा वितरण किया गया।