Subscribe Us

Jamui: गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली, चालकों ने दिया आवेदन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 नवंबर 2024, मंगलवार : जमुई जिले के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के  नाम पर ऑटो-टोटो चालकों से की जा रही अवैध वसूली एवं दादागिरी के खिलाफ चालकों ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है। गिद्धौर के ऑटो चालक भुखो खान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ऑटो-टोटो चालकों ने गिद्धौर थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए बताया कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के  नाम पर दादागिरी करते हुए ठेकेदार ऑटो चालकों से अवैध वसूली करा रहे हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर जबरन पैसे की उगाही की जाती है। पैसा नहीं देने पर ऑटो-टोटो चालकों के साथ गाली-गलौच व मारपीट करते हैं।

 चालकों ने ठेकेदार के विरुद्ध अवैध वसूली की धारा लगाने, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने, पार्किंग कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग का लेकर एकलिखित आवेदन गिद्धौर थाना में दिया है। अवैध वसूली को लेकर आक्रोशित में ऑटो-टोटो चालकों ने कहा कि यदि हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया तो गिद्धौर रेलवे स्टेशन के ऑटो रिक्शा के चक्के जाम हो जाएंगे।

इस मौके पर ऑटो-टोटो चालक प्रकाश यादव, राकेश कुमार, गोलू कुमार, विपिन सिंह, गोरेलाल यादव, संजय कुमार, सूरज कुमार, छोटू कुमार, राजेश कुमार, गोलू कुमार, टुनटुन यादव, रविंद्र कुमार सिंह, मोनू कुमार, श्री रावत, सुभाष मंडल सहित बड़ी संख्या में अन्य चालक उपस्थित थे।