जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 8 नवंबर 2024, शुक्रवार :लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर झाझा विधानसभा सीट से विधायक व सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर, जो उनका पैतृक गांव है, वहां के उलाई नदी में गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। उनकी पत्नी मीना देवी वर्षों से छठ पूजा करती आ रही हैं।
इस दौरान विधायक दामोदर रावत ने कहा कि जीवन में सकारात्मकता, ऊर्जा और ऊष्मा प्रदान कर जीवन को संभव बनाने वाले आदित्य देव तथा प्रकृति और स्वाबलंबन को समर्पित सूर्योपासना के इस पावन और पवित्र महापर्व छठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि के कारक भगवान भास्कर सभी की रक्षा करें और मनोकामनाएं पूर्ण करें।
इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत के पुत्र राजीव रावत, पुत्री नंदिनी, सपना सहित अन्य परिजनों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।