Subscribe Us

Jamui: बिठलपुर में कलश यात्रा से भागवत कथा का आयोजन शुरू, भक्तिमय हुआ माहौल

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 9 नवंबर 2024, शनिवार : कार्तिक महीने के पावन मास के साथ ही महापर्व छठ के बाद कार्तिक उद्यापन का भक्तिमय माहौल से जमुई मुख्यालय के जमुई प्रखंड स्थित बिठलपुर वार्ड नंबर 17 में विजय राजहंस के निवास पर 7 दिन का श्रीमद भागवत कथा सह कार्तिक उद्यापन का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कलश शोभा यात्रा के साथ की गयी जिसमें 51 कन्याओं ने जलकलश उठाया.

7 दिन चलने वाले इस भागवत में 7 विद्वान पंडितों के साथ कथावाचक के रूप में शिवनारायण जी महाराज अपनी माधुर्य प्रवचनों का श्रवण करवाएंगे वहीं अलग अलग अनुष्ठाणों में 9 नवंबर 2024 से शुरु होकर 12 नवंबर को आकाशदिया का आयोजन होना है वहीं 14 को तुलसी विवाह का आयोजन और 15 को महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा.

इस भागवत कथा के आयोजक विकास राजहंस ने कहा कि इस आयोजन में आने वाले श्रोताओं को हम दिल से स्वागत करते हैं.

वही कथावाचक शिवनारायण जी ने बताया कि भागवत कथा श्रवण मात्र से 1 अश्वमेघ यज्ञ सा फल प्राप्त होता है और सभी पापों का नाश होता है. इस आयोजन से गांववालों में हर्ष का माहौल है.