Subscribe Us

Varanasi: पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने नमो और अस्सी घाट का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

वाराणसी/उत्तर (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 10 नवंबर 2024, रविवार : देव दीपावली और गंगा महोत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत रविवार को नमो घाट और अस्सी घाट का वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (Police Commissioner Mohit Aggarwal) और डीएम एस. राजलिंगम (DM S. Rajalingam) ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने नमो और अस्सी घाट का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान किस स्थान पर क्या व्यवस्था होनी है के विषय में विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने देव दीपावली के दृष्टिगत सेफ हाउस, मैट बिछाने, चेयर लगाने, पार्किंग व समुचित प्रकाश की व्यवस्था, सिल्ट लेवलिंग, कवर्ड कल्चरल स्टेज, टेंट, मेहमानों के लिए वॉशरूम, पेयजल, पब्लिक रूट चार्ट, रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया। कहा कि जो भी व्यवस्थाएँ करनी है उसे ससमय पूर्ण कर लिया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, डीडी पर्यटन, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।