वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 14 नवंबर 2024, गुरुवार : भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान अन्तर्गत भिक्षुकों को रेस्क्यू करनें हेतु जनपद स्तर पर 05 टीमें गठित की गयी है। सभी टीमों द्वारा राजघाट, नमो घाट, भैसा कुण्ड, दशाश्वमेध, अस्सी व अन्य धार्मिक स्थानो काशी विश्वनाथ मन्दिर परिक्षेत्र, बाबा कालभैरव, संकट मोचन, दुर्गाकुण्ड, लाटशाही बाबा व चौराहो आदि स्थानों पर टीमों द्वारा भिखारियो को रेस्क्यू करनें का अभियान चलाया जा रहा हैं।
जिसके तहत गया दशाश्वमेघ घाट से टीम द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त 08 को रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें "अपना घर आश्रम" सामने घाट में आवासित किया गया है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने दी है।