जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 नवंबर 2024, गुरुवार : लायंस क्लब जमुई (Lions Club Jamui) ने मंगलवार को सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी की मरकट्टा इकाई में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय की बेटी राजनंदनी ने श्रेष्ठ पोस्टर बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं राजश्री ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
अमृता कुमारी ने तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब विश्व भर के भिन्न- भिन्न स्कूलों में शांति के लिए हर वर्ष 11 से 13 साल के बच्चों के बीच विश्व शांति , पर्यावरण आदि सामाजिक मुद्दों से जुड़े विषयों को लेकर पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजन करता है।
इसी संदर्भ में मणिद्वीप एकेडमी (Manidwip Academy) में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया और पोस्टर के जरिए अपने विचार प्रकट किए। इस प्रतिस्पर्धा का थीम " पीस विदाउट्स लिमिट " है। प्रतिभागियों ने अंतर्राष्ट्रीय शांति के लिए अपने मन की बात पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किया।
अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया ने प्रतिस्पर्धियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से इस प्रकार की गतिविधियां पूरे विश्व में आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के द्वारा विश्व शांति के लिए बनाए गए पोस्टर को चिंहित कार्यालय भेजा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ पोस्टर का चयन कर इससे जुड़े प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सचिव विजय कुमार सर्राफ ने लायंस क्लब को विश्व व्यापी स्वयंसेवी संस्था बताते हुए कहा कि समाज का कल्याण इसका मुख्य लक्ष्य है। वहीं जिला 322ई के रीजन चेयर पर्सन लायन श्रीकांत केशरी ने जमुई जिला में संस्था की गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की और पाठशाला परिवार को इससे अवगत कराया।
पीस पोस्टर (Peace Poster) चेयर पर्सन खुशबू कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वहीं मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने आगत अभ्यागतों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपाध्यक्ष लायन रविन्द्र कुमार बरनवाल, लायन उर्मिला बरनवाल, प्राचार्य निभा रानी, शिल्पी भारती, आरती कुमारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका और स्कूली बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।