वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 17 नवंबर 2024, रविवार : भारतवर्ष त्योहारों का देश है यहां एक त्यौहार बीतते ही नए त्यौहार का आगमन हो जाता है परंतु कुछ ऐसे त्यौहार हैं जिनको मनाने में कितना भी उमंग लगाया जाए कम है,और शिव की नगरी काशी तो अपने आप में ही अलौकिक नगरी है। पौराणिक कथाओं के अनुसार देव दिवाली के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध करके देवताओं को भय से मुक्ति दिलाते हुए फिर से स्वर्ग का राज्य सौंप दिया था। तब सभी देवताओं ने दीये जलाकर भगवान शिव का स्वागत किया था,तभी से देव दिवाली मनाने की परंपरा है।
इसी उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष खुशी की उड़ान संस्था (Khushi Ki Udaan Organisation) द्वारा काशी के सुप्रसिद्ध अस्सी घाट पर माँ गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में देव दिवाली पर दीप प्रज्वलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
रंगोली की अद्भुत अनुपम छठ पूरे घाटों पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था कही जिसमें अयोध्या धाम, रक्तदान-महादान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरदान इत्यादि विषयों पर रंगोली बनाकर जागरूक करने का अथक प्रयास किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान श्रद्धा एंड टीम, द्वितीय स्थान रोशनी सिंह एंड टीम, तृतीय स्थान प्रीति सिंह एंड टीम रहीं वहीं कुछ प्रतिभागियों को सांत्वना के रूप में प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो दिया गया।
सभी विजेताओं को पुरस्कार संस्था के संरक्षक एवं राव आईएएस के डायरेक्टर अजीत प्रकाश श्रीवास्तव जी तथा सारिका दुबे (Sarika Dubey) के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम अन्य संस्थाओं के सहयोग से सुचारू ढंग से सफल हो पाया है जिसमे प्रमुख रूप से रक्तदान संस्थान,फेस्टिवा इवेंट,मैक्सवेल ग्रुप, डेकोर बनारस के सहयोग से संभव हो पाया है।