Subscribe Us

Varanasi: अंतर महाविद्यालय कबड्डी की विजेता महादेव पीजी कॉलेज की टीम का हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 5 नवंबर 2024, मंगलवार : अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में महादेव महाविद्यालय पुरुष वर्ग की चैंपियन टीम सोमवार को कॉलेज में पहुंची तो उसका जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान विजेता ट्रॉफी को खेल प्रभारी डॉ. भीम शंकर मिश्र एवं डॉ धर्मेंद्र प्रताप द्वारा प्राचार्य डॉ . दया शंकर सिंह को सौंपी गई।

बता दें की गत दिनों सिएट कॉलेज गहनी में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में महादेव पीजी कॉलेज ने सिएट कॉलेज को 37, 31 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया था।

इस अवसर पर डॉ . सुमन सिंह, डॉ.किरण सिंह, डॉ.श्वेता सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, प्रियंका, डॉ .रत्न सौरभ सहित महाविद्यालय के कई प्रवक्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने महाविद्यालय परिवार की तरफ विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।