– पहले की तुलना में अधिक पोषण युक्त मिलेगा भोजन 6 से 8 कक्षा तक प्रति बच्चे पर खर्च होंगे 9.19 रुपए
पटना/बिहार (Patna/Bihar), 12 दिसंबर 2024, गुरुवार : बिहार के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अब पहले की तुलना में अधिक पोषण युक्त भोजन दिया जाएगा। इसके लिए पीएम पोषण भोजन योजना की कुकिंग मटेरियल लागत राशि बढ़ा दी गई है। बता दें कि कुकिंग कॉस्ट में केंद्र सरकार का हिस्सा 60 फीसदी होता है बाकी 40 फीसदी राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। राशि के बढ़ने से जिले के स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलेगा।
बता दें कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के तहत सोमवार को चावल दाल और हरी सब्जी, मंगलवार को चावल व चना सब्जी, बुधवार को पुलाव चावल,दाल, गुरुवार को चावल,दाल व हरी सब्जी, शुक्रवार को चावल, हरी सब्जी व मौसमी फल, अंडा, शनिवार को खिचड़ी फ्राई राइस पालक के साथ सोयाबीन बरी व पापड़ आदि देने का नियम है। पहले महंगाई के कारण बच्चों की थाली से हरी सब्जियां, अंडा, फल आदि गायब रहते थे।
1 दिसंबर से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई। हरी सब्जियां ही नहीं अन्य सामग्रियों की कीमत भी आसमान छू रही है। जिससे मध्याह्व भोजन योजना के लिए दी जा रही राशि काफी कम पड़ रही थी। इधर बढ़ी महंगाई को देखते हुए स्कूल प्रधानों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति छात्र-छात्रा 6.19 रुपए की राशि तय की गई है। राशि बढ़ोतरी के संबंध में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने पत्र जारी किया है।
नई दर के अनुसार बाल वाटिका और कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को मध्याह्व भोजन तैयार करने के लिए प्रति छात्र-छात्रा 6.19 रुपए दिए जाएंगे। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए यह राशि प्रति छात्र-छात्रा 9.19 रूपए होगी। पहले कक्षा 1 से 5 के लिए प्रति छात्र 5.45 रुपए और कक्षा 6 से 8 के लिए 8.70 एमडीएम में खर्च करने को दिया जाता था।
Tags:
Bihar