वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 12 दिसंबर 2024, गुरुवार : मानवाधिकार एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन वाराणसी कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मानवाधिकार उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। जहां पर पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों से संगठन के काफी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की प्रदेश महिला प्रमुख सारिका दुबे को मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश जेल अधीक्षक डी के सारस रहे। अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी द्वारा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के आगामी कार्य के रूपरेखा एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए क्या-क्या करना है इसके लिए तैयारी शुरू की गई एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता कुमारी ने कहा कि वृद्धाश्रम में किसी भी माता-पिता की सेवा करते समय उनके बच्चों को यह कहो कि वह जहां भी रह रहे हो वही किसी एक माता-पिता का सेवा करें तो उनके माता-पिता को यहां संभालने वाले स्वयं मिल जाएंगे।
संस्था के संरक्षक अनुराग चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम ने भी जाती पार्टी में भेदभाव नहीं किया उन्होंने मला के लिए पैर धोए और आदिवासियों की सेवा की हम सभी को समाज के प्रत्येक वर्ग प्रत्येक जाति प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करनी होगी तभी इस संगठन का संकल्प पूर्ण होगा।